आख खुली है जबसे, यही देखते आ रहे है, ख्वाहिशो का पहाड़ है, बस भागे जा रहे है रात का उजाला बन के, खुद को जलाए जा रहे है, पर लगा के तुम्हारे, आसमान बन गये वो ऊंची उड़ान भरो तुम, वो चोट खाए जा रहे है, वक़्त तुम्हारा भी आयेगा तुम भी बाप बनोगे सीने से लगा लो इस पल उन्हे तुम्हारी ख़ुशी देख वो वक्त बिताये जा रहे वो एक ही शख्स है जो दिखाते नही मगर तुम्हें पास पाकर मन ही मन मुस्काए जा रहे है पल बीते जा रहे है वो दूर जा रहे है दो घडी बितालो संग उनके वो चले जा रहे है, वो चले जा रहे है!! #Happy Father's Day happy father's day 16 June, #Advance_post