बालियाँ उसके कानों की जब तक आवाज़ करती रहेंगी हवाएं फिजा में खुशबू यूँ ही भरती रहेंगी वो काला तिल उसके गाल का देखकर मन मोहित हो जाता है सुबह को जैसे घास पर, ओस की बूँद मोती हो जाता है चमक उसकी आँखों की मुझ पर कयामत ढाती है ना चाहते हुए भी ये उससे कुर्बत बढाती है कहता है दिल बार बार, क्यों मैं नीलाम होता हूँ तोड़ता इंसान है तो फिर, क्यों मैं बदनाम होता हूँ मेरे से ज्यादा दोषी तो आँखें हैँ, जो चाहत जगाती हैँ खुली रहें या हो बंद, फिर भी उसकी याद दिलाती हैँ दिल भी बदनाम है और अब मैं भी बदनाम होना चाहता हूँ अब तक किसी का ना हुआ पर अब उसका होना चाहता हूँ उसके काले घने अब्र जैसे बालों के साये में सोना चाहता हूँ मैं इश्क हूँ *वैरागी*, मैं उसमें खोना चाहता हूँ इश्क खता लगती है तुमको गर वैरागी, तो खता हो जाने दो कब तक रखोगे मुझे तन्हा,अब उसमें खो जाने दो #mr_1 #vairagi #love #mohabbat #pic #picta #picture #photo #phlapyar करिश्मा राठौर