जिंदगी में किसी के सामने बड़ी-बड़ी डींगें हाँकने से बेहतर है कुछ करके दिखाओ, मेहनत से काम करोगे तो तुम्हारा काम बोलेगा तुम्हें बोलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_146 👉 डींग हाँकना मुहावरे का अर्थ --- बढ़ चढ़ कर कहना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।