'प्रेम'
'प्रेम'
कलिपेत्रो की मौत की खबर पाकर अपनी ही तलवार पर गिर जाने वाले एंटोनी ने क्या ऐसा नहीं कहा होगा ??
…...............................
कलिपेत्रो...
मेरी तलवार की धार के आगे कौन कब टिका है ? दुश्मन को कागज़ की तरह काटा है हर बार...कलेजा कुरेदा है...और तलवार की धार अब भी कुंद नहीं पड़ी है...इसलिए तो आज मर जाने के लिए भी मैंने इसी तलवार को चुना है...अनगिनत बार लहू की दरिया बहाने वाली ये बेगम तलवार मुझे लहुलुहान कर रही है...मेरा साथ निभा रही है...मुझे तुम तक पहुंचा रही है...देखो तो ये मेरा अब भी साथ निभा रही है...तुम्हारे बिना जीने के क्षणिक बोझिल ख्याल से मुक्त कर रही है मुझे....पर धीरे-धीरे.....
कलिपेत्रो....