बच्चों के लिए ©Manjari Shukla आप सबको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि बच्चों के लिए मेरी नई किताब देवनदी- माँ गंगा (बाल कथा संग्रह) कल प्रकाशित हो गई हैI इस पुस्तक का मूल्य ₹150 हैI इस पुस्तक में बाईस कहानियाँ हैंI इस पुस्तक के लिए आपे सीधे प्रकाशक से संपर्क कर सकते हैं पुस्तक का मूल्य ₹150/- अद्विक प्रकाशन के मोबाइल नंबर 9560397075 पर पेटीएम, या गूगल पे, या फोन पे करें और स्क्रीन शॉट सहित अपना पूरा पता इसी नंबर पर WhatsApp कर दें। आपकी प्रति आप तक पहुंच जाएगीI 1. प्रकाशक Ashok Gupta जी की ओर से ऑफ़र : "देवनदी- माँ गंगा" की पहली तीन प्रतियां बुक कराने वाले 3 (तीन) मित्र अपनी प्रति प्रकाशक की ओर से मुफ्त में पाएँगे उनके नामों की घोषणा करते हुए उनकी राशि लौटा दी जाएगी 2. पहली 50 प्रतियों के लिए डाक खर्च प्रकाशक वहन करेंगेI अमेज़न पर यह पुस्तक इसी हफ़्ते उपलब्ध हो जाएगीI 🙂🙂🙂 #School #schoolprincipals #schoolmanagement #students #Stories #storiesmatter #storytelling #morality #Education