Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन अमीरों में रईसी कहां,? बस अना है,

इन    अमीरों   में   रईसी   कहां,?   बस   अना है,
इनके   माशरे    ने    बस    रंजिश   को   जना है,

इश्क़ तो थोड़ी मुफलिसी, थोड़ी सहुलत में होता है,
गौर से देखो....इन ताज़ दार शक्लों पर फरेब जमा है,

ये   तो   दौलत-ओ-हुस्न   की  चमक   में   डूबे   है
इनमें   रूह   से   इश्क़   का   हुनर   कहां   है..!

और राजदारों को किस्सा-ए-राज़ ही पसंद आता है,
इनके शहर में खुली किताब होना भी, इक सानेहा है #nojotohindi #proudy #इश्क़ #शिकायत
इन    अमीरों   में   रईसी   कहां,?   बस   अना है,
इनके   माशरे    ने    बस    रंजिश   को   जना है,

इश्क़ तो थोड़ी मुफलिसी, थोड़ी सहुलत में होता है,
गौर से देखो....इन ताज़ दार शक्लों पर फरेब जमा है,

ये   तो   दौलत-ओ-हुस्न   की  चमक   में   डूबे   है
इनमें   रूह   से   इश्क़   का   हुनर   कहां   है..!

और राजदारों को किस्सा-ए-राज़ ही पसंद आता है,
इनके शहर में खुली किताब होना भी, इक सानेहा है #nojotohindi #proudy #इश्क़ #शिकायत
krishnaseth0831

Krishna Seth

New Creator