#कभी आओ मेरे शहर...... कभी आओ मेरे शहर रोक रखी हैं मैंने एक शाम तुम्हारे इंतजार में पिरो रखे हैं शिकवे शिकायतें और कुछ प्यारभरे लम्हें एक तार में बिताओ साथ कभी कोई प्रहर कभी आओ मेरे शहर...... छोटी सी बातपर जानबूझकर रूठना था तुमसे कभी चाहा था करके मनुहार तुम्हें मनाने आते तुम हमको कभी रोक रखी हैं हमने वो सहर कभी आओ मेरे शहर...... पहचान लेगी हवा यहाँ की तुमको तुम्हारी खुश्बू से ही आखिर इतने साल तुम्हारी ही तो बातें की हैं हमने यहाँ की रंगो से झोंके झोंके में घुली हैं इक नई भीनी सी लहर कभी आओ मेरे शहर...... आओगे तुम जिस दिन भी धड़कन दिल की बढ़ जाएगी तुम बतलाओ या न बतलाओ खबर ये मुझ तक आ ही जाएगी फि़र से थम जाएगा ये वक्त़ और ठहर जाएगा ये पहर कभी आओ मेरे शहर...... @शब्दभेदी किशोर ©शब्दवेडा किशोर #तनहाई_और_मैं