मिलकर चारों भाई करतें तानाशाही एक हैं काना तुझा लंगड़ा तीजा अंधा चौथा टालीमार नाचे थाई थाई अक्ल की दुम झूम झूम लेकर घूमें भाई भाई बंदूक चले ना एक हैं ढंग का लुटे झूठी वाही वाही कोरे काग़ज़ पर गिरी स्याही काला मुँह दिखाई दे बड़े चोर हैं सब के सब बाप अलग फिर भी भाई भाई रे इन सब की एक बहना कुछ ना कहना वो हैं गहना अक्ल की दुम लगाई रे नाचे थाई थाई रे झूमें भाई भाई रे अरे गाओं नाचो झूमो नाचो दुनियाँ को मिलकर मूरख बनाते चारों भाई रे भाई भाई रे अक्ल की दुम लगाई रे भाई भाई रे ©Deep Bawara #आत्महत्या_प्रवर्तक_yourquote_मुर्दाबाद #yqdidi #yqbaba #restzone #aestheticthoughts #korakagzz #nojotoapp