Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे मेरे जन्मों का रब्त है ये जो प्रेम और विश्वास

तेरे मेरे जन्मों का रब्त है ये जो प्रेम और विश्वास की नींव पर बना है,
खुदा ने इसे अपने नूर से नवाजा है और हमारे लिए तुम को चुना है।
 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "रब्त" "rabt" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संबंध, बंधन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है connection, binding. अब तक आप अपनी रचनाओं में संबंध शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रब्त का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

रब्त है उस को ज़माने से बहुत सुनता हूँ
कोई तरकीब करूँ मैं भी ज़माना हो जाऊँ
तेरे मेरे जन्मों का रब्त है ये जो प्रेम और विश्वास की नींव पर बना है,
खुदा ने इसे अपने नूर से नवाजा है और हमारे लिए तुम को चुना है।
 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "रब्त" "rabt" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है संबंध, बंधन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है connection, binding. अब तक आप अपनी रचनाओं में संबंध शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रब्त का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

रब्त है उस को ज़माने से बहुत सुनता हूँ
कोई तरकीब करूँ मैं भी ज़माना हो जाऊँ