कल को मिशाल बनना है तो आज जिंदा मशाल रखनी होगी।। गरीब बच जायेगा जैसे-तैसे बस इंसानियत बचा के रखनी होगी।। तुमने पा लिया भोजन अच्छी बात है भूखा तो नहीं कोई,नजर ये भी रखनी होगी।। उम्र पड़ी है एक-दूसरे को कोसने को अभी कड़वी जबान संभाल के रखनी होगी।। कल को तुम फिर हिंदू और मुस्लिम बन जाना लेकिन क़यामत से मिलकर ही जंग लड़नी होगी।। #Manish Kumar Savita #HinduVsMushlim