क्योंकि जिंदगी खुद में ही फ्यूज़न (fusion) है सतरंगी रहती है ये पल पल, करती रहती सबका रंगरोगन है कन्फ्यूज़न में से ही तो हम सब को सबसे बेहतर रास्ता ढ़ुढ़ना है फिर जिंदगी में निरसता भर जायेगी गर सबको सब आसानी से मिलता है कन्फ्यूज़न है तभी तो दिमाग की कसरत होगी इसलिये इसको रवां रखने को, कन्फ्यूज़न बहुत जरूरी है कन्फ्यूज़न के जरिये हमें जानने को हकी़कत मिल जाती है, कभी कभी इससे कई मुसीबत सुलझ जाती है तो डरिये मत कन्फ्यूज़न से, हर कन्फ्यूज़न को जल्दि दूर करिये, जब दूर हो जाए कन्फ्यूज़न तो फिर हर पल अपना मनोरंजन करिये**..!!NAJ #NAJ