DDLJ 2.0 Chapter 5:- पंखुड़ी शेष भाग 👉 #hr_ddlj (पहले उन्हें पढ़े) डाइनिंग टेबल पर लंच करने के लिए तीनों सीता, गीता और सुनीता अर्थात सिमरन, छुटकी और नव्या बैठे हुए हैं। सिमरन और नव्या अपने टिफिन बॉक्स में ही लंच कर रही क्योंकि आज उनका लंच इस्तेमाल में नहीं आया था, और छुटकी अभी भी बेहद शांत होकर अपनी प्लेट में रखे उस एक पराठे को बहुत देर से खा रही है। सिमरन:- नव्या, जब तुम स्कूल में बचने के लिए ऐसे झूठ बोलती हो फिर तो तुम तो अक्सर बचने के लिए घर में भी झूठ बोलती होगी। नव्या:- नहीं मम्मा ऐसा नहीं है, आईएम सॉरी..... प्लीज़ ऐसा मत बोलिए