#Pehlealfaaz भीड़ में चलना नहीं आता मुझे, बस एक सुकून भरी जगह बैठ कर, खुद को वक़्त देना, जहां सिर्फ़ मैं अपने ख़यालो को बुनती हूं, जहां मेरा दिल उसके पास होता हैं, जहां मैं आंखें बन्द कर सिर्फ़ उसकी हंसी देखती हूं, जहां मैं उसकी बातों को याद कर हंस देती हूं, और वो हल्की सी मुस्कुराहट, दिल को सुकून देती हैं, बस यूं हीं मेरा ख़ुद को वक़्त देना मुझे उसके पास ले जाता हैं, #quote#lifestyle#lifes#poem#shayari#lifequote#zindgi