खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी की रानी थीं नाम तो लक्ष्मी बाई था लेकिन लड़ी वो जेैसे महाकाली थीं खूब लड़ी मर्दानी वो तो... झाँसी की रानी थीं दिया खदेड़ अंग्रेजो को आजादी की लो उसने जगाई थीं हाँ गर्व है मुझे की मैं भी एक लड़की हूँ रहती हूँ उस देश में जंहा पैदा हुई वो मर्दानी थीं खूब लड़ी मर्दानी वो तो... झाँसी की रानी थीं #SpecialDay #RaniLakhsmiBai