Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पुरानी_यादें..!! 📟📟📟 रेडियो का एक क्या बेहतरीन

#पुरानी_यादें..!!
📟📟📟
रेडियो का एक क्या बेहतरीन जमाना था जब कोई पसंद का गाना या भजन बजता था । तो सुनकर दिल खुश हो जाता था । और जब आपकी फरमाईस कार्यक्रम का प्रसारण होता था, जिसमे श्रोताओं के द्वारा लिखे पत्रों को पढ़कर उनके पसंद के गाने सुनाए जाते थे, 
तो जिस दिन यह प्रोग्राम होता था उस दिन हम इतने खुश होते थे, रेडियो कहीं भी होता था और हम वहां तक भी पहुंच जाते थे ।  प्रोग्राम सुनने और प्रोग्राम शुरू होने से पहले रेडियो के आगे सेट होकर ऐसे बैठते थे जैसे प्रार्थना सभा में विद्यार्थी मौन धारण किए बैठे हो । क्योंकि रेडियो में आज हमारा खत पढ़ा जाएगा और हमारा नाम भी और पसंद का गाना भी सुनाया जाएगा और जब हमारा नाम पढ़ा जाता था, तो इतनी खुशी से झुम उठते थे कि कोई मेडल मिल गया हो, और उससे भी ज्यादा मजा तो तब आता था जब भारत और पाकिस्तान का एक दिवसीय क्रिकेट होता था और भारत कि बेटिंग शुरू होती थी और वीरेन्द्र सेहवाग और सचिन तेंदुलकर बेटिंग कर रहे होते थे । भाई वो जमाना था । और एक आज का जमाना है अपनी पसंद के सारे गीत जेब मौजूद है, पर सुनने वाले कोई नही है, और क्रिकेट लाईव चलता रहता है पर देखता कोई नही सिर्फ स्कोर बोर्ड देखा जाता है । और खेल पुरा होने को होता तब सिर्फ परिणाम सुना जाता है इससे बढकर और कुछ भी नहीं ।
😊😊😊
#प्रिंस_निथर 
#भगालपुर_बिहार

©Prince Nithar #puraniyaadein #Redio 

#zindagikerang
#पुरानी_यादें..!!
📟📟📟
रेडियो का एक क्या बेहतरीन जमाना था जब कोई पसंद का गाना या भजन बजता था । तो सुनकर दिल खुश हो जाता था । और जब आपकी फरमाईस कार्यक्रम का प्रसारण होता था, जिसमे श्रोताओं के द्वारा लिखे पत्रों को पढ़कर उनके पसंद के गाने सुनाए जाते थे, 
तो जिस दिन यह प्रोग्राम होता था उस दिन हम इतने खुश होते थे, रेडियो कहीं भी होता था और हम वहां तक भी पहुंच जाते थे ।  प्रोग्राम सुनने और प्रोग्राम शुरू होने से पहले रेडियो के आगे सेट होकर ऐसे बैठते थे जैसे प्रार्थना सभा में विद्यार्थी मौन धारण किए बैठे हो । क्योंकि रेडियो में आज हमारा खत पढ़ा जाएगा और हमारा नाम भी और पसंद का गाना भी सुनाया जाएगा और जब हमारा नाम पढ़ा जाता था, तो इतनी खुशी से झुम उठते थे कि कोई मेडल मिल गया हो, और उससे भी ज्यादा मजा तो तब आता था जब भारत और पाकिस्तान का एक दिवसीय क्रिकेट होता था और भारत कि बेटिंग शुरू होती थी और वीरेन्द्र सेहवाग और सचिन तेंदुलकर बेटिंग कर रहे होते थे । भाई वो जमाना था । और एक आज का जमाना है अपनी पसंद के सारे गीत जेब मौजूद है, पर सुनने वाले कोई नही है, और क्रिकेट लाईव चलता रहता है पर देखता कोई नही सिर्फ स्कोर बोर्ड देखा जाता है । और खेल पुरा होने को होता तब सिर्फ परिणाम सुना जाता है इससे बढकर और कुछ भी नहीं ।
😊😊😊
#प्रिंस_निथर 
#भगालपुर_बिहार

©Prince Nithar #puraniyaadein #Redio 

#zindagikerang
princeraj2078

Prince Raज

New Creator