भाईयों-बहनो करते करते माँ बहन कर दी है देश की, राजनिती भी क्या चीज़ है पहले जो दाल पे 2 रूपये बढ़ने पर महंगाई की मार प्रथम प्रष्ठ पर अखबार में ख़बर आती थी, कुछ महापुरुष धरने पर बैठे बेरोज़गारी हटाओ महंगाई घटाओ के नारे लगाते थे, आज देश को ज़रूरत है ऐसी आवाज़ की जो हकूमत को एहसास दिलाय देश में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिनके माँ बाप ने उन्हें मेहनत मज़दूरी करके इंटर या हाई स्कूल करा दिया ये सोच कर के पुलिस में या रेलवे में या अन्य किसी सरकारी संस्थान में उनका बच्चा लग जायगा उसका जीवन भी सुखद होगा और मां बाप का आखरी सफ़र भी बच्चों की ख़ुशी देखते हुए पूर्ण होगा लेकिन स्थिति ये है के 10वीं वाली नोकरी के लिये गरीब मां बाप पहले कम्प्यूटर सिखायें फिर घर गिरवी रख कर कॉम्पिटिशन की हजारों रूपए की क्लासेस दिलाय उसके बाद भी नोकरी की कोई गारंटी नहीँ तजुर्बा राजनिती का इतना ज़बर्दस्त है कि देश के बच्चों के दिमाग में हिंदुत्व बिठा दिया है महंगाई बेरोज़गारी किसी को दिखाई ही नहीं दे रही है कभी बेरोजगारों को कश्मीर में फसा देते है कभी राम मन्दिर में तो कभी पकिस्तान में उसको रहा सहा दिमाग जियो से मिलकर काम में लगा दिया देश की स्तिथी दयनिये है। #HappyBdayPMModi by Sayed Arman Saif शाह आलम रौनक़ tehzibasheikh👩💻