स्त्रीत्व समझने के लिए पुरुषवादियों को स्त्री होना पड़ेगा, कई सदी तक उन्हें भी, नीच होने का पाप ढोना पड़ेगा। इन सदियों की ग़ुलामी के लिए, हो सकता है स्त्रियां माफ़ करदे, पुरुषवादियों को, लेकिन पहले आदमी होना पड़ेगा। सदियों के अनैतिक, अमानवीय व्यवहार के लिए माफ़ी, और इस सदी में हमें पुनः प्रेम करने के लिए शुक्रिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अनन्त शुभकामनाएं।🙏🙏 #women #yqdidi #yqhindi #poetry #womensday #internationalwomensday #महिलादिवस #एकऔरत