Nojoto: Largest Storytelling Platform

कलाकार मरता नहीं वो कभी थकता नहीं वो अपने चाहने व

कलाकार मरता नहीं
वो कभी थकता नहीं

वो अपने चाहने वालों के दिल में
निरंतर चहलकदमी करता रहता है
वो जीता रहता है हम सब में कहीं न कहीं
हम सबकी ज़िन्दगी का एक न एक
लम्हा जीया होता है उसने प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार एवं सिने अभिनेता इरफ़ान ख़ान का कैंसर के चलते आज देहांत हो गया। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने संघर्ष के बल पर वह रंगमंच व बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अपनी विशिष्ट कला प्रतिभा के बल पर वह हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे। हमारी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#इरफ़ानख़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqbesthindiquotes #bestyqhindiquotes  #yqhindi  #yqdidi  #ripirrfankhan #aprichit
कलाकार मरता नहीं
वो कभी थकता नहीं

वो अपने चाहने वालों के दिल में
निरंतर चहलकदमी करता रहता है
वो जीता रहता है हम सब में कहीं न कहीं
हम सबकी ज़िन्दगी का एक न एक
लम्हा जीया होता है उसने प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार एवं सिने अभिनेता इरफ़ान ख़ान का कैंसर के चलते आज देहांत हो गया। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने संघर्ष के बल पर वह रंगमंच व बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अपनी विशिष्ट कला प्रतिभा के बल पर वह हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे। हमारी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#इरफ़ानख़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqbesthindiquotes #bestyqhindiquotes  #yqhindi  #yqdidi  #ripirrfankhan #aprichit