चाहता नहीं था मैं कभी भी तेरे आस्ताना पर आना, पर ये मेरा दिल तुझे देखे बगैर मानता भी तो नहीं है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आस्ताना" "aastaana" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है देहलीज़, चौखट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है abode, threshold, shrine. अब तक आप अपनी रचनाओं में चौखट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आस्ताना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बहुत बच के निकले मगर क्या ख़बर थी इधर भी तिरा आस्ताना पड़ेगा