मुस्कान जिंदगी अपने हिसाब से चलती है, ना ही किस्मत काम आती और ना ही हाथ की लकीर। जो दिया है उस खुदा ने आपके कुछ सोच कर दिया, कोई बना राजा रंक तो कोई फकीर। अफसोस ना करना अपनी लाचार हालत पर, वो एक मालिक है जो बदल देता है सबकी तकदीर अगर आज दुख है तो किसमत को कोशना मत, दुखों के बादल जब छट जायेगी तो बदल जायेगी जिंदगी की तस्वीर। लाचारी में बेचना हो अगर तो बेच देना सबकुछ, पर भुल कर भी ना बेचना अपनी जमीर। सबके कर्मों का हिसाब तो एक ना एक दिन होना ही है, ना इससे कोई गरीब बच पाया है ना कोई अमीर। लाख कोशिश कर लो कुकर्मों को छुपाने का कोई फायदा नही, चाहे आप बड़े राजा हो या एक छोटा वजीर। अभिमान हो गया हो अगर दौलत सोहरत का, तो याद रखना ना साथ जायेगा ये दौलत ना जागीर। । स्नेहा गुप्ता #मुस्कान #Nojoto #NojotoPoet #NojotoPoem #NojotoLove #Nojotoofficial #NojotoHindi #NojotoQuotes #NojotoFemily #NojotoTeam #Internetjockey #NojotoPatna2