दिल की बातें दिल की बातें जुबान से नहीं आंखो से की जाती है! क्यूंकि जुबान से कहीं गई बाते कुछ समझाती है और हम कुछ समझते है ! यहां कभी किसी के बातो पे यकीन ना करना ये सदा गुमराह किए जाती है ! सच ही जानना है तो आंखो को पढ़ना सीखो , दिल का राज अपने आप सामने आ जाता है ! वरना लोग तो अकसर अपनी तकलीफ हसीं से छुपा ले जाते है ! सच की चाह हो तो आंखो से दिल में उतरना सीखो रास्ते ही एसे मिलेंगे की जैसे राज आपने आप बेपरदा हो जा रहा है ! सच जानना है तो आंखो मैं देखो , क्यूंकि लबोंपे तो अकसर छूट का परदा चढ़ा हुआ होता है! dil ki baten #maddy_1281 #nojato