गर नशे की बात की जाए तो , मोहब्बत के नशे से बढ़कर कोई नशा दुनिया में नहीं, एक ऐसा नशा जो दिलो-दिमाग पर छाया रहता है , खुली आंखों से सपने दिखाया करता है , बंद आंखों में भी जगाए रखता है , एक ऐसा नशा जिसे सब चाहते हैं , जिसके पीछे सब भागते हैं , एक ऐसा नशा जो बादलों पर उड़ना सिखाता है , नंगे पांव पानीयों पर चलना सिखाता है , यह नशा है .....मोहब्बत का, #happiness #lovequotes #optimisticthoughts #happynewyear