किसी ने कहा, जिंदगी से मत लड़ो थोड़ा सब्र करो! मैंने ऊपर देख आसमानों से कहा , की मैं अभी ज़िंदा हूँ, जिसे जमी से उठकर संभल कर , आसमानों में उड़ता देख रहे हो ना, मैं वही परिंदा हूँ। और फिर रातों ने मुझें डराते हुए कहा रुक जा,मत चल,अभी अंधेरा है! पहले सब्र किया फिर मैने भी कहा की ये जो जलती हुई चिता उजाला फैला रही है ना ये मेरा है।। #हौसलें #परिंदा #poetry #sayari #आसमां #nojoto #love #nojotonews #rjranjan