दुनियाँ में तेरे बिना बचा क्या है ? बिन तेरे और मेरी सजा क्या है ? चांद मेरे साथ नहीं तो बफ़ा क्या ? बफ़ा ही नहीं तो पास बचा क्या है ? बोलती ही नहीं तो वो ज़ुबाँ क्या है ? ज़ुबाँ ही नहीं तो वो तजुर्बा क्या है ? तू ही नहीं तो क्या है मेरी जिंदगी ? ग़र जिंदगी ये है तो क़ज़ा क्या है ? पास ही नहीं अब तुम जाने क्यूँ ? जाने जिंदगी में, तेरी रज़ा क्या है ? ©Manav Singh Rana #बिनतेरे #सजा #बफ़ा #selflove Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Mr Ismail Khan