कोई मिला नहीं, तो ये ना समझना मैं अधूरा हूं, दिल खोल कर मिलो, समझ जाओगे, मैं खुद में ही पूरा हूं, हां अच्छा हूं, पर अच्छा खासा बुरा हूं कोई संगीत मधुर नहीं, मैं राग बेसुरा हूं, अहम तो नहीं, ज़िंदगी के किरदार में, मैं बस एक जमूरा हूं, हां अच्छा हूं, पर अच्छा खासा बुरा हूं ना जाने कब पलट जाऊ, मैं तो धूरा हूं, कभी भरोसा ना करना, ना जाने कब कुरेद जाऊ, मैं तो छुरा हूं, हां अच्छा हूं पर अच्छा खासा बुरा हूं ©Aashu Baliyan It's me #Evil #theDevil #itsme