Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने आए कितने गए कितनों ने शासन किए कितनों ने जीत

कितने आए कितने गए
कितनों ने शासन किए
कितनों ने जीते मुल्क 
कितनों ने जमीनें
बहुत कम हुए जिन्होंने जीते दिल और बने नगीने
जानता हूं मैं भी इक शख्स को
जिसने बिना देखे बिना पूछे 
मान कर बस रब का कहना
दिया सहारा उनको जो लगे सच्चे उसको
लगा अवतार वो मुझको 
आया जीवन में मेरे कुछ ऐसे
दिखा  सच्चाई की राह
खड़ा है साथ मेरे अब भी वो

©Dr  Supreet Singh
  #जानता_हूं_ऐसे_शक्स_को