Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरूरी तो था तुझे भुला देना भुला हम फिर भी न पाए

जरूरी  तो था तुझे भुला देना 
 भुला हम फिर भी न पाए है 
ज़िंदगी से तो बहुत दूर है तु आज 
फिर मिलेंगे कभी किसी मोड़ पे ये उमीद भी नही रखे है 
रिस्ता तेरा मुझसे तो कभी था ही नही 
जो था जितना था एक  तरफा प्यार ही तो था 
निकल कर तेरी यादों के समुंदर से आना ही नही चाहते हम 
याद तो करते ही होंगे तुम?? 
तेरे पीछे आये अब वो दौर नही 
तुझसे प्यार है मगर तुझे पाने की चाहत नही 
खुश होगी तु , खुश रहे तु , यही दुआ कर लेता हूँ 
कभी याद हद से ज्यादा आती तो तेरी तशिवरे देख लेता हूँ 
जन्मदिन तेरा हर बार मे अकेले ही मना लेता हूँ 
हैप्पी बर्थडे .. 

#the.arya_jadaun #birthdaywishes #augustborn 

#alone
जरूरी  तो था तुझे भुला देना 
 भुला हम फिर भी न पाए है 
ज़िंदगी से तो बहुत दूर है तु आज 
फिर मिलेंगे कभी किसी मोड़ पे ये उमीद भी नही रखे है 
रिस्ता तेरा मुझसे तो कभी था ही नही 
जो था जितना था एक  तरफा प्यार ही तो था 
निकल कर तेरी यादों के समुंदर से आना ही नही चाहते हम 
याद तो करते ही होंगे तुम?? 
तेरे पीछे आये अब वो दौर नही 
तुझसे प्यार है मगर तुझे पाने की चाहत नही 
खुश होगी तु , खुश रहे तु , यही दुआ कर लेता हूँ 
कभी याद हद से ज्यादा आती तो तेरी तशिवरे देख लेता हूँ 
जन्मदिन तेरा हर बार मे अकेले ही मना लेता हूँ 
हैप्पी बर्थडे .. 

#the.arya_jadaun #birthdaywishes #augustborn 

#alone