पारिवारिक, सामाजिक ढांचा कैसे सुधारा जाए?कैसे परवरिश को सुधारा जाए?सब को सोचना होगा।सही रास्ता निकाल ना होगा उस पर चलना होगा।तभी हम समाधान की तरफ कदम बढ़ा पाएंगे।यह मुद्दा बहुत दुःख दे रहा है मन को कि कैसे क्या किया जाए ऐसे लोगों के साथ कि ये जघन्य अपराध, ये नराधम, ये पिशाच, इन सभ्य समाजों से खत्म हो सके!! ©अंजलि जैन #बेटों को इंसान बनाएं#०३.१०.२० #Stoprape