Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी में कभी-कभी एक अजनबी शख्स आ जाता है जो ज

ज़िन्दगी में कभी-कभी एक
अजनबी शख्स आ जाता है 
जो जान से बढ़कर हो जाता है 

जब किसी से बात करने का मन ना हो 
तब भी उससे ढेरों बातें करने का मन करता है 
किसी को भी ना सुनना चाहें 
तब भी उसे सुनना चाहें हम 

कहने को कोई रिश्ता नहीं उससे 
ना दोस्त , ना हमसफ़र 
फिर भी हमारे सुख दुःख का 
वो साथी बन जाता है 

हक़ कोई नहीं उस पर हमारा 
फिर भी हक़ जताना अच्छा लगता है 
ना जाने क्यों वो अजनबी शख्स 
दिल को बहुत भाता है ...!!!  ना जाने क्यों 😊😍
#अजनबी_सा_रिश्ता
ज़िन्दगी में कभी-कभी एक
अजनबी शख्स आ जाता है 
जो जान से बढ़कर हो जाता है 

जब किसी से बात करने का मन ना हो 
तब भी उससे ढेरों बातें करने का मन करता है 
किसी को भी ना सुनना चाहें 
तब भी उसे सुनना चाहें हम 

कहने को कोई रिश्ता नहीं उससे 
ना दोस्त , ना हमसफ़र 
फिर भी हमारे सुख दुःख का 
वो साथी बन जाता है 

हक़ कोई नहीं उस पर हमारा 
फिर भी हक़ जताना अच्छा लगता है 
ना जाने क्यों वो अजनबी शख्स 
दिल को बहुत भाता है ...!!!  ना जाने क्यों 😊😍
#अजनबी_सा_रिश्ता