यूं तो छोटा है तू मुझसे,,, पर बहुत कुछ सीखा देता है! बिन कुछ बोले तू मुझे...... रीत दुनिया की समझा देता है! मुस्कान से अपने तू देख, मुझको हंसना सिखा देता है! आंधियां कैसी भी आए राह में तू उपाय झट से सुझा देता है! तेरी गलतियों पर तुझे जब... सुधारती है ये तेरी दीदी..... तू सुधार एक हल्की-सी.... मुझमें भी ला देता है....! बोल कैसे न दे दूं...तुझे मैं.... दर्जा एक शिक्षक का....... हाथ जब थामती हूं तेरा,, मेरे भाई तू मुझे....हर बार, गिरने से बचा बचा लेता है! ✍️तुम्हारी दीदी #Saumya Sakshi #merabhaimerijaan #Teachersday #mybrothermyteacher Saurav kumar Yadav YOGESH THAKUR Rajveer Singh Rathore