तुम मजदूर से उसका मकां मांगते हो, तुम मोहब्बत में मेरी जां, जां मांगते हो, तुम याद रखो उसे या बेशक भुला दो, क्यूं फ़कीर से उसका गिरेबां मांगते हो, तुम ख़ुद तो आइने के सामने खड़े हो, और फिर दूसरे से उसका इमां मांगते हो, तुम देखो ये शहर धुआं धुआं हो गया, क्यूं जमीं से उसका आसमां मांगते हो। #yqbaba #yqdidi #troubledheart #pollutionfree #extremelove #yqbaba #yourquote 💖