Dulhan Read in caption आज मैं खुश हूँ या दुखी ये ही सोच रही हूँ । आज मुझे दुल्हन के रुप मे सजाया जायेगा। आज मेरे हाथो की मेहंदी का रंग और भी खिल रहा है। आज मैं मेरे जिवन साथी के घर जाऊगी। आज मैं खुश हूँ या दुखी ये ही सोच रही हूँ । आज मैं खुश हो के भी दुखी हूँ । आज मैं एक नये परिवार का सद्स्य बनने जा रही हू।