Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई किरदार दिल का, इतना अच्छा कैसे हो सकता है, य


कोई किरदार दिल का, 
इतना अच्छा कैसे हो सकता है,
यही सोच के हर पल,
मे मारी जाऊँ।

तेरी सादगी ने ही,
खींचा मुझे तेरी ओर,
तेरे अहसासों से भीगी में,
कुछ इस कदर के हो गई दीवानी तेरी।

एक लड़की का ख़्वाब होता है,
के उसका हमसफ़र बस उसे समझे, 
उसके अलावा ना कोई उसकी चाह होती है,
ना ही वह धन दौलत की मोहताज़ होती है।

तेरे दस्तक से इत्र सी,
महक उठी मेरी ज़िंदगी,
अब बस इतनी ख़्वाहिश है कि,
तेरी साँसें थमने से पहले मेरी साँसें थम जाए।

-Nitesh Prajapati  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1024 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

कोई किरदार दिल का, 
इतना अच्छा कैसे हो सकता है,
यही सोच के हर पल,
मे मारी जाऊँ।

तेरी सादगी ने ही,
खींचा मुझे तेरी ओर,
तेरे अहसासों से भीगी में,
कुछ इस कदर के हो गई दीवानी तेरी।

एक लड़की का ख़्वाब होता है,
के उसका हमसफ़र बस उसे समझे, 
उसके अलावा ना कोई उसकी चाह होती है,
ना ही वह धन दौलत की मोहताज़ होती है।

तेरे दस्तक से इत्र सी,
महक उठी मेरी ज़िंदगी,
अब बस इतनी ख़्वाहिश है कि,
तेरी साँसें थमने से पहले मेरी साँसें थम जाए।

-Nitesh Prajapati  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1024 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।