भारत जोड़ो यात्रा जो चट्टान सा सामना करता है वो आँधी हर तूफान का वो थमता नहीं ठहरता नहीं वो आगे बढ़ता ही जाता सपूत हिन्दुस्तान का, रग रग में जिसके देश भक्ति की भावना कोई क्या बदल पायेगा उसके विचारों को, जन जन तक जो लहर पहुँचाता वो अभिमान भारत जोड़ो यात्रा का, एकता की मिसाल कायम करने का मनसूबा जो उसके दिल में पलता वो लाल मेरे हिन्दुस्तान का,काँटों को भी फूल बना दे नफ़रत को जो प्यार में बदल दे वो दिल मेरे हिन्दुस्तान के सपूत का,बस आगे ही आगे उसको बढ़ते जाना हाथ से हाथ मिलाकर चलने का हौसला वो दिखलाता वो लाल युवा मेरे हिन्दुस्तान का, कर दिया जीवन सारा अपने वतन के नाम वो घराना गाँधी परिवार हिन्दुस्तान का, भारत जोड़ो यात्रा है सन्देश सबके साथ का सबके विकास का, जय हिंद जय भारत 🇮🇳🙏 #tarunasharma0004 #yourquotedidi #yourquotebaba #hindipoetry #bharatjodoyatra