दर्द क्या होता है चन्द्रकणिका का उस चकोर से पूछो , क्यों मुरझाई इक कली है उस सूखी डाली से पूछो ! क्यो मकरंद में खोया है उस प्रेम मधुरस मधुकर से पूछो , प्यासा पथिक क्यो व्याकुल है उस नगर ,डगर से पूछो !! क्यों टूट गयी फिर प्रेम की लड़ियां उन कच्चे धागों से पूछो , क्यो सूख गयी निश्छल प्रेम की धारा निष्प्रेम नयन से पूछो ! मानस से गहरा भी कुछ है क्या राहुल उस सागर से पूछो , क्यो अवरूद्ध अब शिरोधरा है उस अनवरत स्वर से पूछो !! ((( "राहुल" ))) #Pain #nojotohindi #nojotonews #nojoto #rahul #dont_copy दर्द क्या होता है चन्द्रकणिका का उस चकोर से पूछो , क्यों मुरझाई इक कली है उस सूखी डाली से पूछो ! क्यो मकरंद में खोया है उस प्रेम मधुरस मधुकर से पूछो , प्यासा पथिक क्यो व्याकुल है उस नगर ,डगर से पूछो !! क्यों टूट गयी फिर प्रेम की लड़ियां उन कच्चे धागों से पूछो , क्यो सूख गयी निश्छल प्रेम की धारा निष्प्रेम नयन से पूछो !