हर घड़ी दिल में जो मचलते हैं, ख्वाब आंखों में वही पलते हैं। कोई एहसास का छुए तो सही, लफ्ज तो खुद ब खुद निकलते हैं। मैं जो तेरी दुआ में शामिल हूं, जाने कितने ही लोग जलते हैं। तेरे होने को मैने यूं जाना, एक संग सौ चराग जलते हैं। #दिल #भरोसा #हम #yourquote #yourquotedidi #collabwithme #imagesourcegoogle