#QuarkxpressTutorial in #Hindi: Lession 2 || #न्यूजपेपर_डिजायन की शुरुआत ऐसे करें *कोरोना पेंडेमिक में एक कदम अपने पत्रकार साथियों के लिए* प्रिय साथियों जैसा कि आप सब जानते हैं कि, कोरोना की वजह से मीडिया संस्थानों में नौकरियों से लोगों को निकाला जा रहा है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि इन बेरोजगार हो रहे लोगों में से कुछ की नौकरी बचाई जा सके। हमने क्वार्क एक्सप्रेस की नि:शुल्क ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू की है। इसका लाभ वैसे तो सभी पत्रकार साथियों को होगा लेकिन खासकर उन लोगों को ज्यादा होगा जो क्वार्क एक्सप्रेस न जानने के कारण अपने नौकरी से हाथ धो रहे हैं। कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस मुहिम से लोग जुड़ सकें।