"अध्यात्म"का अर्थ आत्मा या आत्मन, जो सर्वोच्च आत्मा है, उसका स्वागत करे, जो उसकी खुद की है.. जो स्वयं से या व्यक्तिगत व्यक्तित्व से संबन्धित हो। 🎀 वार्तालाप 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-221) "ज़ख्मों के निशान" को जीतने के लिए "वार्तालाप" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 2 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और अपनी इच्छानुसार एक विषय पर वार्तालाप करना है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।