आईना जब भी उठाया करो, आत्मा का दीदार करो, कृत्रिम संसारिक सुख त्याग, मूलधन असल संभाल करो, वास्तविकता तुम्हारी खो ना जाए, बनावटी चकाचौंध में, सुंदर आत्मा का आविष्कार करो, निशाचर है यह लोभ मोहमाया, निगल जाएगा अच्छे संस्कार को, कर्म फल साथ जाएगा, बस इनको ही चित् धरो, छवि ऐसी बनाओ खुद पर ही मान करो, श्वेत आत्मा की चादर को बेदाग रखो, आईना जब भी उठाया करो, सत्य पथ पर चलना है बस इसका ही अनुष्ठान करो। #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #mirror_in_hand #आईना_जब_भी_उठाया_करो 📀 समय सीमा: 11:59 कल रात्रि तक। 📀 आप किसी भी भाषा में लिख सकते हैं (Hindi & English) 📀 कोई शब्द सीमा नहीं है।