तुझमें जो बेहिसाब सुकूं है हमने पाया और कोई ख्वाहिश अब हम क्या करें तू चाहे बिखेरे या समेट ले हमको हर पल सिर्फ तेरी ही जुस्तजू हम करें । ♥️Collab with GulnaaR: Credit:- rashmi ranjan -रश्मि"रश" 💐नमस्कार ..मैं GulnaaR Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाये। 💐अपने भाव 4 लाईनों में लिखें .... (4 लाइन्स couplet: छंद-मुक्तक-मिसरा)