Precautionary Notice शराब की दूकान के आगे नमकीन की दुकान वैधानिक है। परन्तु शराब की दुकान के साथ मशहूर जूस की दुकान और कोठे की सीढ़ियों के साथ पान की दुकान एक दूसरे की पूरक हैं। कानून की दृष्टि से इसमें अगर अवैधानिकता का संज्ञान लिया जाए तो जूस की दुकान शक के दायरे में आती है।