Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने क्या खूब बोला है. मुझे बस तेरा वो स

किसी ने क्या खूब बोला है.
       मुझे बस तेरा वो साथ चाहिए....

माना मेरे जिंदगी की शुरुआत तुझसे नहीं हुई. 
पर उसके आखरी पल तक मुझे तुम्हारा साथ चाहिए.

तेरे कंधे पर सर रख कर जो मेरे चेहरे पे मुस्कान आती हैं,
मुझे हीरे मोती नहीं, बस मेरी वो मुस्कान चाहिए.

साज शिनगर क्या सजाएंगे मुझे तेरे साथ सज जाती है
मेरी रूह भी मुझे बस तेरा वो साथ चाहिए.
 
यूँ जब एक लम्हो,मुस्कुरा कर देखते हो तुम मुझे, मिल 
जाता है मुझे जहां, मुझे बस हमारा वो जहां चाहिए.

दिन महीने सालों के हिसाब नहीं आता मुझे, मुझे तो बस
 हर पल में तेरा साथ चाहिए.

©Hiya
  C_S_Shaikh #love❤ #shayaari #Shaikh_Ji
hiya1475808358377

C_S_Shaikh

New Creator

C_S_Shaikh love❤ #shayaari #Shaikh_Ji

12,109 Views