ये फिल्मों की दुनिया बड़ी रंगीन लगती है , खूब ऐश और खूब तरक्की मिलती है, माया की इस नगरी में माया ही तोह लुप्त है, बड़े बाप के बच्चे होने का इनको फायदा मिलता है, असली कलाकार तोह यहाँ खुदखुशी कर जाता है, भाई भतीजेवाद मे जो नहीं हो लायक वो आगे निकल जाता है, जो बच जाते है उनको पूछा नहीं जाता है , उनका हक़ छीन यहा दुसरो को दिया जाता है , जितना सुन्दर दीखता है उतना ही अन्दर से गन्दा है, ये फिल्मी दुनिया है यारो यहाँ असल में कोई हीरो नहीं बनता है ! #nepotism #Star #nepotisam #shushantsinghrajput #portey