Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मेरे भरोसे पे जुदाई की कैंचियां चलने लगे , तब त

जब मेरे भरोसे पे जुदाई की कैंचियां चलने लगे ,
तब तुम प्यारभरी रुकावटें लेकर बीच में आ जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जाये ,
तब तुम एहसास बनके मेरी साँसों में समा जाना।।
कुछ दिन के दर्दभरे पतझड़ ही सही ,
फिर बहार बनकर रंगभरी खुशियां ले आना ,
रात अँधेरे में करवटे ही सही ,
फिर एक उजाले से भरी सुबह ले आना ।।
जब मेरे भरोसे ........
जाया किये हुए हर एक पल संग तेरे ,
बस मेरे गुफ़्तगू  में शामिल कर जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जायें,
तब तुम एहसास बनकर मेरी साँसों में समां जाना ।
जब मेरे भरोसे .....
                            ✍️चन्दन मौर्य 'मोक्ष'
 #NojotoQuote
जब मेरे भरोसे पे जुदाई की कैंचियां चलने लगे ,
तब तुम प्यारभरी रुकावटें लेकर बीच में आ जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जाये ,
तब तुम एहसास बनके मेरी साँसों में समा जाना।।
कुछ दिन के दर्दभरे पतझड़ ही सही ,
फिर बहार बनकर रंगभरी खुशियां ले आना ,
रात अँधेरे में करवटे ही सही ,
फिर एक उजाले से भरी सुबह ले आना ।।
जब मेरे भरोसे ........
जाया किये हुए हर एक पल संग तेरे ,
बस मेरे गुफ़्तगू  में शामिल कर जाना ,
जब मेरी तन्हाइयों में रुसवाईयाँ भी जुड़ जायें,
तब तुम एहसास बनकर मेरी साँसों में समां जाना ।
जब मेरे भरोसे .....
                            ✍️चन्दन मौर्य 'मोक्ष'
 #NojotoQuote