ज़िन्दगी कटनी नहीं है मुझे, मुझे तो इसे जीना है मेरे ख्वाबो के परिंदो को कामयाबी के अम्बर को चूमना है. ना डर है मुझे ऊंचाईयो से गिरने का ना हारने का कोई ठिकाना है. क्योंकि नशा चढ़ा है मुझे मंज़िल का और मेरा दिल इस नशे का दीवाना है. मेरे उमीदो के पखेरू ने साँझ का दिप जलाया है. मेहनत की एक भट्टी मे इस कच्चे घड़े को तपाया है. अब तक था मे हिस्सा भीड़ का, अब भीड़ का कारण बनके दिखाना है. अभी तो हुई शुरुआत है मुझे अंत तक पहुँचाना है. ज़िन्दगी कटनी नहीं है मुझे, मुझे तो इसे जीना है #sapne कुछ कर दिखाने के.