एक सहारा तुम ही हो "कान्हा" अब तो दरस देखा जो "कान्हा" तुम हो तो क्या डरना , क्योंकि तुम ही तो हो , मेरे खिवैया.... तुम्हारा हाथ हो तो , कुछ भी कर जाओ "कान्हा " बस थोड़ी सी जगह अपने कदमों में दे दो "कान्हा" क्योंकि मैं उनमें खो जाओ , विश्वास मेरा ,सहारा मेरा तुम ही हो "कान्हा" चाहे जो भी मुश्किल आये , एक सहारा तुम ही हो "कान्हा" 🙏राधेradhey🙏 ©Varsha Yadav 🙏radhey radhey 🙏 #varshu015 #krishna_flute #Radhe #Quote #poem #Poetry #Nojoto #सहारा