Nojoto: Largest Storytelling Platform

orange string love light जीवन की अभिलाषा आपसे, प्र

orange string love light जीवन की अभिलाषा आपसे,
प्रेम की परिभाषा आपसे,

सुख दुख सिक्के के दो पहलू हैं,
छाव हो या धूप, सदा संग टहलू मैं।।

आप ही मेरा दर्पण हैं,
आपमे ही मेरा पूर्ण समर्पण हैं।।

आप मेरे मीत हैं
आपके संग ही मेरी सच्ची जीत है।।

हर मुश्किल को हम पार करेंगे 
एक दूजे की हम ढाल बनेंगे।।

©Kirti Pandey #lovelight #Original #लव  #Love #Life #Hindi  #sukhdukh #husband #wife #Nojoto