Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry दी ये मेरी बेस्ट फ्रेंड है 👩‍❤️‍👩 मे

#OpenPoetry दी ये मेरी बेस्ट फ्रेंड है 👩‍❤️‍👩 में री बेस्ट फ्रेंड ने मुझे अपनी दी से इन्टरोड्यूज कराते वक्त कहा था। बेस्ट फ्रेंड उन हजारों में एक ऐसा दोस्त जिसके सामने आप खुली किताब की तरह अपना हर सुख दुःख बांट लेते हो बिना किसी झिझक के क्योंकि आपको उस पर विश्वास होता है भरोसा होता है किवोआपको  सबसे बेहतर समझता है। फिर आज वो भरोसा वो विश्वास कहां गया, तुम रो रही थी और रोने की वज़ह मुझे बताना तक जरुरी नहीं समझा तुम्हारी तकलीफ़ को देख मुझे भी तकलीफ़ हो रही थी। हजारों दफा पुछा पर तुमने नहीं बताया कुछ दिनो से तुमहारा बदला स्वभाव मुझे परेशान कर रहा था । फिर जब मुझे पता चला कि तुम्हें एक शख्स ने रुलाया तो मैंने गुस्से में आकर उसे एक जोर का थप्पड़ लगाया आफ्टरऑल उसने मेरी बेस्ट फ्रेंड को रूलाया। फिर तुमने मुझसे आकर कहा कि ये क्या किया तूने तेरी हिम्मत कैसे हुई इसे थप्पड़ मारने की ठिक उसी वक्त मेरे ज़हन में भी एक सवाल आया कि आखिर कौन है शख्स जिसके आगे तुझे मेरा प्यार नहीं नज़र आया और उसके लाल पड़े गाल ने तुझे ज्यादा रूलाया फिर मैंने अपने दिल को समझाया कि शायद तू प्यार करती है उससे इसलिए उसकी तकलीफ़ ने तुझे परेशान किया।
कितना अजीब होता है ना ये प्यार भी सालों से चली आ रही दोस्ती को इसने एक पल में तोड़ दिया।
अब पता चला मुझे कि मेरी सिम्पलीसिटी अचानक से तुझे बोरिंग क्यो लगने लगी थी, चौराहे के राजू भाई के समोसे वर्ल्ड के बेस्ट समोसे खाकर तु मेरे साथ मजे से खाया करती थी एकदम से वो तुझे ऑयली और बुरे  क्यो लगने लगे क्योंकि तू उसके रंग में डलने लगी थी।
उसके बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तुने उसे बड़े ही ग्रैंड अंदाज में उसे Happy Birthday Dear विश किया।
और मैं पागल अपने बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तक तेरा इंतज़ार करती रही कि मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरा बर्थडे मुझे विश तो जरूर करेगी, पर तुझे तो मेरा बर्थडे भी भुल गया।
मैंने बुरा नहीं माना, दिल पर नहीं लिया मुझे लगा शायद busy होगी तू।
और तेरे बर्थडे पर exactly 12 AM मैंने ग्रैंड अंदाज में तुझे Happy Birthday 🎂 My Dear Friend विश किया।
फिर एक दिन मुझे तेरा अचानक से Call आया और तूने मुझसे रोते हुए कहा कि यार 😩 उसने मुझे धोखा दिया मैंने कहा तु रो मत चुप हो जा शायद वो तेरा बेस्ट फ्रेंड नहीं बन पाया। #OpenPoetry
#OpenPoetry दी ये मेरी बेस्ट फ्रेंड है 👩‍❤️‍👩 में री बेस्ट फ्रेंड ने मुझे अपनी दी से इन्टरोड्यूज कराते वक्त कहा था। बेस्ट फ्रेंड उन हजारों में एक ऐसा दोस्त जिसके सामने आप खुली किताब की तरह अपना हर सुख दुःख बांट लेते हो बिना किसी झिझक के क्योंकि आपको उस पर विश्वास होता है भरोसा होता है किवोआपको  सबसे बेहतर समझता है। फिर आज वो भरोसा वो विश्वास कहां गया, तुम रो रही थी और रोने की वज़ह मुझे बताना तक जरुरी नहीं समझा तुम्हारी तकलीफ़ को देख मुझे भी तकलीफ़ हो रही थी। हजारों दफा पुछा पर तुमने नहीं बताया कुछ दिनो से तुमहारा बदला स्वभाव मुझे परेशान कर रहा था । फिर जब मुझे पता चला कि तुम्हें एक शख्स ने रुलाया तो मैंने गुस्से में आकर उसे एक जोर का थप्पड़ लगाया आफ्टरऑल उसने मेरी बेस्ट फ्रेंड को रूलाया। फिर तुमने मुझसे आकर कहा कि ये क्या किया तूने तेरी हिम्मत कैसे हुई इसे थप्पड़ मारने की ठिक उसी वक्त मेरे ज़हन में भी एक सवाल आया कि आखिर कौन है शख्स जिसके आगे तुझे मेरा प्यार नहीं नज़र आया और उसके लाल पड़े गाल ने तुझे ज्यादा रूलाया फिर मैंने अपने दिल को समझाया कि शायद तू प्यार करती है उससे इसलिए उसकी तकलीफ़ ने तुझे परेशान किया।
कितना अजीब होता है ना ये प्यार भी सालों से चली आ रही दोस्ती को इसने एक पल में तोड़ दिया।
अब पता चला मुझे कि मेरी सिम्पलीसिटी अचानक से तुझे बोरिंग क्यो लगने लगी थी, चौराहे के राजू भाई के समोसे वर्ल्ड के बेस्ट समोसे खाकर तु मेरे साथ मजे से खाया करती थी एकदम से वो तुझे ऑयली और बुरे  क्यो लगने लगे क्योंकि तू उसके रंग में डलने लगी थी।
उसके बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तुने उसे बड़े ही ग्रैंड अंदाज में उसे Happy Birthday Dear विश किया।
और मैं पागल अपने बर्थडे पर ऐट द राइट टाइम 12 AM तक तेरा इंतज़ार करती रही कि मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरा बर्थडे मुझे विश तो जरूर करेगी, पर तुझे तो मेरा बर्थडे भी भुल गया।
मैंने बुरा नहीं माना, दिल पर नहीं लिया मुझे लगा शायद busy होगी तू।
और तेरे बर्थडे पर exactly 12 AM मैंने ग्रैंड अंदाज में तुझे Happy Birthday 🎂 My Dear Friend विश किया।
फिर एक दिन मुझे तेरा अचानक से Call आया और तूने मुझसे रोते हुए कहा कि यार 😩 उसने मुझे धोखा दिया मैंने कहा तु रो मत चुप हो जा शायद वो तेरा बेस्ट फ्रेंड नहीं बन पाया। #OpenPoetry
aartipaswaan2423

Aru ❣️

New Creator