Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठे वादों के अता कर के उजाले मुझ को, कर दिया तूने

झूठे वादों के अता कर के उजाले मुझ को,
कर दिया तूने*तारिकी के हवाले मुझको//१ 
जिनको*मसर्रत मेरी*मार्फत से मिली है,वो
अब इस ताक में है,देंगे गम की मशाले मुझको//२
मैं हूँ मजबूर मगर इतनी भी लाचार नही,
उजड़ जाएँ ना कहीं उजाड़ने वाले मुझको//३                                 मुझ जैसे और भी*बशर, हयात*बसर करते हैं यहां,
तुम कर ना देना किसी*मरघट के हवाले मुझको//४
शमा तेरी उम्र*तबीई है इसे हँस कर गुज़ार या रो कर
बेशक वो खुदा ही देगा खुशियों के निवाले मुझको//५
ये मेरी*हयात मेरी आख़री मंजिल है शमा,किसमें
  दम है जो मेरी*तुर्बत से निकाले मुझको//६            Shama writes beha

©shama writes Bebaak झूठे वादों के अता कर के उजाले मुझ को,कर दिया तूने*तारिकी के हवाले मुझको//१ अंधेरा

जिनको*मसर्रत मेरी*मार्फत से मिली है,वो अब इस ताक में है,देंगे गम की मशाले मुझको//२
*खुशी*जरिया

मैं हूँ मजबूर मगर इतनी भी लाचार नही,उजड़ जाएँ ना कहीं उजाड़ने वाले मुझको//३ 

मुझ जैसे और भी*बशर, हयात*बसर करते हैं,कर ना देना किसी*मरघट के हवाले मुझको//

झूठे वादों के अता कर के उजाले मुझ को,कर दिया तूने*तारिकी के हवाले मुझको//१ अंधेरा जिनको*मसर्रत मेरी*मार्फत से मिली है,वो अब इस ताक में है,देंगे गम की मशाले मुझको//२ *खुशी*जरिया मैं हूँ मजबूर मगर इतनी भी लाचार नही,उजड़ जाएँ ना कहीं उजाड़ने वाले मुझको//३ मुझ जैसे और भी*बशर, हयात*बसर करते हैं,कर ना देना किसी*मरघट के हवाले मुझको// #वादा #Nojotowrites #shamawritesBebaak #Lonely_Shayari_Talk

4,012 Views