मुझे ही संभालने नहीं आते रिश्ते, अक्सर मैं गलतियां कर जाता हूं, जितना दिल से रिश्ते निभाता हूं, उतना ही अपनों से दूर हो जाता हूं, शत-प्रतिशत दे के भी रिश्तों में, अक्सर कुछ कम रह जाता हूं, दूरियां मिटाने की कोशिश में, खुद अपनों से दूर हो जाता हूं। Abhishekism 18th May 2019 (4:48 PM) #abhishekism #abhimantra #poet #poem #poetry #poets #hindipoem #hindi #hindipoet #india #indainpoet #indianpoem #truth #life #love #peace #reality